Friday, October 26, 2012

VISIT MAA BHADRAKALI CAMPUS ON MY BLOG

Itkhori has a famous temple of Godess Bhadrakali, where a mingling of Hindu, Jain and Buddhist deities can be seen. Budd
hist deity Tara can be seen here in black stone. It also has an inscription of the time of the king Mahendra pal Deva. Dr. Grierson in his notes on Gaya District has mentioned the Buddhist stupa at Bhadrakali complex of Itkhori.
A Pair of foot prints is also visitable. It is associated with Sheetal Nath the 10th Trithankar of Jainism. It is also associated with Mallinath the 19th Tirthanker and Parswanath the 23rd Tirthanker. The Hindus worship goddess Kali as Bhadrakali. The whole area is full of historical and cultural heritages.
Itkhori block is also famous for the goddess Bhagwati. Goddess Kali is worshiped here as Jagdamba. People flock here to offer sacrifice and Mundan sanskar. It has a scenic beauty and is a very good picnic spot.
 
 
ये है माँ के परिसर का मुख्य द्वार ..जिसके मात्र अन्दर प्रवेश करने से ही माँ का अभाश प्रतीत होने लगता है ।
इसके अन्दर प्रवेश करते ही आप एक सुन्दर और मन-भावन प्राकृति से आपकी मुलाकात होगी ।
घंटियों की आवः आपके कानो को भाती हुवी दिल तक और फिर वो आपके मस्तिस्क को एक अलग ही अनुभूति प्रदान करेगी जिसका वर्णन अक्षरों में करना अशम्भव है।

 


फिर आपको दर्शन होगा अति सुन्दर साधारण एक अदभूत नजारा जो आपको नयन सुख की एक अलग ही अनुभूति प्रदान करेगी।
इस मंदिर के अन्दर प्रवेश करते ही आपको एक अदभुत उर्जा का अभाश होगा जो आपके शरीर और मन को काफी अच्छा महशुस होगा ।
 
फिर आपको दर्शन होगा माँ के उस सौर्य का जो आपके आखों  में बश जायेगा। माँ के दर्शन मात्र से ही आपका मन जो एक सूछ्म  सरीर है इस मृत्युतुल्य सरीर के अन्दर जो निराकार है वह पवित्र हो जायेगा। माँ के आगे नतमस्तक हो कर सच्चे दिल से जो भी माँगा जायेगा माँ उस मुराद को अवश्य  पूरा करती है ।
ये हमारी माँ की एक अनोखी तस्वीर है जिसे देखने मात्र से आपको काफी अच्छा महशुश होगा ।
मंदिर प्रांगन में और व् कई भगवन विरजमान है जिसके दर्शन करने लोग आते है ।उनमे सबसे पहले है बहुमुखी हनुमान जी की प्रतिमा जिसका शास्त्रों में एक अलग ही महत्व है ।
                             पंचमुखी राम-भक्त हनुमान

इनके अलावा यहाँ भगवन शिव की अदभूत लिंगे यहाँ है जिन पर एक बार जल चढाने से हजारो बार जल चढाने का फल प्राप्त होता है ।
 भद्रकाली मंदिर परिसर में है यह अदभूत शिव-लिंग । इसे मनौती स्तूप भी कहते है
दर्शन करने से मनोकामना पूरी होती है।


उपर की दोनों तस्वीर माँ के प्रांगन में चल रहे खुदाई के क्रम में पाई गयी है । झारखण्ड सर्कार और स्थानीय प्रशाशन के लापरवाही की वजह से आज तक इनके बारे में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है । जहा तक मै  समझता हु यहाँ पैर मोहनजोदड़ो और हड़प्पा जैसी संस्कृति माँ के परिसर  में दबी हो सकती है ।


नोट : समयानुसार जानकारी मिलने के साथ यह ब्लॉग में अधिक से अधिक जानकारि उपलब्ध करायी जाएगी ।




 

 
  

Friday, March 30, 2012

माननीय जेनेरल वि.के. सिंह हम आपके साथ है..देश के अन्दर भी उसी जोश के साथ डटे रहना जैसे देश के प्रहरी पर..।

हम अपनी जी तोड़ मेहनत करने के  बाद अपनी बटुवे से एक अहम् हिस्सा निकाल कर अपने देश को टैक्स के रूप में अदा कर देते है..और कुछ लोग नहीं करते है..मई ये सोच रहा हु की क्या मई मुर्ख हु की  ये टैक्स जमा करता हु..क्या वे लोग सही है जो टैक्स नहीं जमा करते है ..हमारे पैसो का जो सदुपयोग होता है वो तो हम सब जानते ही है की कैसे होता है ..लोग तो इतने बेशर्म हो चुके है की अपने माँ की रक्षा में भी घोटाला कर देते है..इनकी माँ इन्हें पैदा करके अफ्शोश कर रही होंगी की मैंने किस सांप को अपने आस्तीन का दूध पिलाया..जो मेरी हिफाजत में भी अपने इमान को बेच दिया....खैर इमान की बात तो इमानदार ही जाने...एक हम और आप है की टैक्स जमा कर रहे है देश की खुशिहाली के लिए अपने आने वाले भविष्य के लिए ...और यहाँ तो आइसे लुट मची है जैसे ###...कुछ सपोलो ने चालीश लाख की गाड़ी एक करोर में खरीदी..आइसो को तो सरे आम गोलियों से भूंज देना चाहिए...देश के अहम् हिस्सा रक्षा प्रणाली में भी घोटाला कर रहे है..हमारे भाई बंधू सीमा पे अपने जान की बाजी लगा रहे है..दुश्मनों को मौत देने के लिए और यहाँ अन्दर में कसाब को हमारे पैसो से बिरयानी और अनेको सुख उपलब्ध कराया जा रहा है...

माननीय  जेनेरल वि.के. सिंह हम आपके साथ है..देश के अन्दर भी उसी जोश के साथ डटे  रहना जैसे देश के प्रहरी पर..।

जय हिंद।



Saturday, March 3, 2012

क्या हम सिर्फ आम आदमी ही है ?

क्या हम सिर्फ आम आदमी ही है ? यह सवाल हमारे मन के मंदिर में बार बार घंटी बजाता है फिर भी हम अपने मस्तिस्क को संतुलित बनाये रखते है।एक बार तो एक नालायक नेता के भासन सुनने के बाद तो ये सवाल मेरे मन के मंदिर में नगाड़ा बजाने लगा।हमारा काम तो सिर्फ वोट देना है बाकि सब काम तो नेता ही करते है।सिर्फ एक वोट के लिए वो दो तीन बार हमारा अंगूठा चाटते हैं और फिर हमारा बटुवा, इश देश का बटुवा । और बटुवा से निकला हुवा मलाई फिर कही दूर किसी कोने में दबा देते है।और फिर हमारे पास और हमारे देश के पास सिर्फ बटुवा ही बचता है जो सिर्फ देखने के लिए होता है, हाथी के दात के समान।

Wednesday, February 29, 2012

What will happen after 50 year ?

India can loose its republic after 50 years if the people of India will not follow their national language with hard determination because national language is the only way that connect the people from each other in a nation.
Today in India when a child born his parent expect that his child speak in English i don't know what they think.It is called rootless mentality of a citizen for his country.
why we try to speak in English in place of HINDI.Why we don't try to explore HINDI in other countries.
I am not against the English language ,i am not telling that you and your ward should not learn English language.
You(INDIAN) can learn but you should learn HINDI first.
 I KNOW THAT HINDI IS NOT OUR NATIONAL LANGUAGE BUT IT IS THE ONLY LANGUAGE WHICH CONNECTS THE INDIANS TO EACH OTHER AND IF WE FOLLOW IT WITH HARD DETERMINATION THEN IT HELPS US TO BE UNITE.

Thursday, February 9, 2012

today is 08-02-12

Bhrastachariyo ke is desh me..
Ravan hai kis vesh me..
Kis ravan ki bhuja ukhadu..
Kis lanka me aag lagau..
Chahu or lanka hi lanka hai..
Itne ram kaha se laau..
.
 Wah wah karne ki jarurat nahi hai..ye to bas ek namuna tha shayari ka..mai ek bahut achha shayar v hu..today the teacher of SOM asking the result about his subject..as a doctor do his best in operation theatre similarly students also do their best in their exams..today some members of prem rawat (an spritual leader) advatising the speech of prem rawat..he is a very rich leader..he is famous also..he is great but a question arisin in my heart not mind that how people faith blindly on him..when i study about him in google i found that he married a u.s. Girl without taking permission of his mother..his mother was against his marriage...he hurt his mother too much..he hurt a lady who give life to him..how such person can teach the world about peace..kaise aaisa aadmi duniya ko santi ka rah dikhla sakta hai jo ki khud ashanti se grashit hai..jo apni ma ke against gaya..he will come on saturday in my college ''sambhram roost'' to give his spritual speech amog the students..and may other people will there..he is too rich..he has own farari..many sports car etc.